logo

भाजपा नेता मनिन्दरपाल सिंह ने ली बैठक, सरदार पटेल जयंती पर “एकता यात्रा” व “आत्मनिर्भर संकल्प यात्रा” की तैयारियाँ तेज

सिवालखास।'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री मनिन्दरपाल सिंह जी ने की।

बैठक ग्राम भूपगढ़ी में श्री सुभाष तोमर जी के आवास पर संपन्न हुई, जिसमें आगामी 12 नवंबर को आयोजित होने वाली “एकता यात्रा” एवं “आत्मनिर्भर संकल्प यात्रा” को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसके साथ ही मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने हेतु रणनीति तय की गई।

इस अवसर पर श्री मनिन्दरपाल सिंह जी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण में जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि “एकता यात्रा” का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, आत्मनिर्भरता और सेवा की भावना को सशक्त करना है।

बैठक में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रोहटा बॉबी शर्मा जी, मंडल अध्यक्ष जानी श्री मनोज चौधरी जी, मंडल अध्यक्ष सिवाल श्री प्रदीप चौधरी जी, श्री राहुल चौधरी जी, मंडल महामंत्री श्री प्रवीण सैनी जी, मंडल महामंत्री श्री मनोज फौजी जी, मंडल उपाध्यक्ष श्री अनुज जाटव जी, श्री सोनू प्रजापति जी व आदित्य जानी जी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे सरदार पटेल जी के आदर्शों पर चलकर समाज में एकता, विकास और राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाएंगे।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

5
244 views