विद्युत विभाग की कार्रवाई, दस बड़े बकायदारों के कटे कनेक्शन
नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के भगवानपुर बाजार में सोमवार को विद्युत विभाग की ओर से बडे बकायेदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दस हजार रुपए से लेकर दो लाख तक का बकाया रखने वाले दस उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए। यह कार्रवाई जेई दीनानाथ के निर्देश पर टीजी-2 विजय प्रसाद के नेतृत्व में की गई। मौके पर लाइनमैन राजू सहानी, महबूब अली, मोहम्मद याकूब, परमात्मा दूबे और अमरनाथ मौर्य सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कनेक्शन कटने की कार्रवाई शुरू होते ही क्षेत्र में हलचल देखी गई। कई बकायेदार अपने आवास व दुकानों से निकलकर मौके पर पहुंचे और तत्काल बकाया जमा कराने लगे। जेई दीनानाथ ने बताया कि अभियान का उद्देश्य बकाया वसूली में तेजी लाना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान मौके पर ही उपभोक्ताओं से लगभग 38 हजार रुपये की वसूली की गई।