बड़ी धूमधाम से जागरण
जय माता दी
माँ चिंतपूर्णी के लाडले यात्रा संघ रजि (122) बठिंडा के द्वारा माँ चिंतपूर्णी जी का पहला विशाल जागरण दिनांक 28-11-2025 को रेड पर्ल (छाबड़ा पैलेस) बठिंडा में होने जा रहा है उसका पहला निमंत्रण माँ चिंतपूर्णी जी के चरणों में दिया गया। इस जागरण में आप सभी अपने इष्ट मित्रों के साथ पधार कर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।