logo

जिले में खाद का पर्याप्त भंडार, किसान निर्बाध रूप से उठाव कर सकते हैं

जिले में खाद का पर्याप्त भंडार, किसान निर्बाध रूप से उठाव कर सकते हैं

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को खाद उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की बाधा न आने पाए। उन्होंने कहा कि जिले में खाद का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है और किसान संबंधित वितरण केन्द्रों से आसानी से खाद प्राप्त कर सकते हैं। कालाबाजारी रोकने के लिए अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में वर्तमान में 7980 मैट्रिक टन यूरिया, 1588 मैट्रिक टन डीएपी/टीएसपी, 4921 मैट्रिक टन एनपीकेएस तथा 4848 मैट्रिक टन एसएसपी खाद उपलब्ध है। किसानों से अपील की गई है कि वे धैर्य रखें, सभी किसानों को आवश्यक खाद उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक 120178 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ, जिसमें से 12198 मैट्रिक टन वितरित किया गया है और 7980 मैट्रिक टन स्टॉक शेष है। डीएपी के 7981 मैट्रिक टन में से 6393 मैट्रिक टन वितरित किए जा चुके हैं, जबकि 1588 मैट्रिक टन उपलब्ध है। सुपरफास्फेट के 8520 मैट्रिक टन में से 3672 मैट्रिक टन वितरण किया जा चुका है और 4848 मैट्रिक टन भंडार में है। एनपीकेएस के 10967 मैट्रिक टन में से 6046 मैट्रिक टन वितरण हुआ है और 4921 मैट्रिक टन उपलब्ध है। इसी प्रकार एमओपी के 311 मैट्रिक टन में से 154 मैट्रिक टन वितरित किए जा चुके हैं तथा 157 मैट्रिक टन स्टॉक में हैं।

95
4593 views