logo

जोहार, घाटशिला! आज घाटशीला विधानसभा उपचुनाव के मतदान का दिन है। सभी घटशीला विधानसभा की जनता से निवेदन है कि अपने परिवार, अपने पड़ोस, अपने गांव,

जोहार, घाटशिला!

आज घाटशीला विधानसभा उपचुनाव के मतदान का दिन है। सभी घटशीला विधानसभा की जनता से निवेदन है कि अपने परिवार, अपने पड़ोस, अपने गांव, हर जगह लोगों को जागरूक करें और मतदान केंद्र तक लेकर जाएँ।

आज घाटशिला अपनी आवाज़ दर्ज करेगा। झामुमो परिवार के हर समर्पित साथी से आग्रह है कि बूथ पर शांति, सम्मान और सतर्कता के साथ डटे रहें।

हमारी जिम्मेदारी सिर्फ जीत की नहीं, लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने की भी है। मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का हार्दिक अभिनंदन।

हमारा एक-एक वोट घटशीला के आने वाले कल की दिशा तय करेगा।

जोहार!
दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें।
रामदास दा अमर रहें।
जय झारखण्ड!

2
189 views