logo

ताल फंटे पर तीन माह पहले हुवे चाकू बाजी कांड के घायल नीलेश राठौड़ की इलाज के दौरान मृत्यु

ताल।। तीन माह पहले ताल फंटे पर हुवे चाकू बाजी कांड में घायल नीलेश राठौड़ पिता दिलीप राठौड़ की रविवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय नीलेश पर सद्दाम पिता मुंशी निवासी जमुनिया शंकर व सुरेश पिता शंकर लाल मालवीय निवासी जमुनिया शंकर ने चाकू से हमला किया था।गंभीर रूप से घायल नीलेश को पहले जावरा अस्पताल ले जाया गया वहां से रतलाम के गीतादेवी हॉस्पिटल रेफर किया गया स्थिति नहीं सुधरने पर इंदौर रेफर किया गया था। करीब तीन माह से नीलेश का उपचार चल रहा था लेकिन रविवार को अहमदाबाद में हालत बिगड़ने पर नीलेश ने दम तोड़ दिया। नीलेश की मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों और परिचितों सहित आसपास के क्षेत्र में शौक की लहर छा गई पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

22
773 views