logo

अंधे कत्ल की गुत्थी

Kanker Police

✅ हत्या के मामले में चौकी हल्बा थाना नरहरपुर पुलिस को बड़ी सफलता

✅ अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के भीतर किया गया सुलझाया

✅ आरोपी कैटिज कुलदीप को गिरफ्तार

दिनांक 08.11.2025 को ग्राम किलेपार में संतुराम देशमुख की हत्या की सूचना प्राप्त होने पर थाना नरहरपुर प्रभारी निरीक्षक सोमेश सिंह बघेल तथा चौकी हल्बा प्रभारी निरीक्षक कोमल भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पहुँची।
घटनास्थल के निरीक्षण पर ज्ञात हुआ कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक संतु राम देशमुख पिता बरातू देशमुख उम्र 54 वर्ष, निवासी ग्राम किलेपार की हत्या की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी हल्बा, थाना नरहरपुर में अपराध क्रमांक 136/2025, धारा 103(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

श्री आई. के. ऐलेसेला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला उत्तर बस्तर कांकेर, श्री दिनेश सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अविनाश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (कांकेर/DRG) के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित कर आरोपी की त्वरित पतासाजी की गई।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों से गहन पूछताछ की गई तथा मुखबिर नियुक्त किए गए। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कैटिज कुलदीप, निवासी किलेपार, घटना के समय आसपास देखा गया था।

संदेही को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार किया।

आरोपी कैटिज कुलदीप पिता प्रमोद कुलदीप उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम किलेपार ने बताया कि—

08.11.2025 को दोपहर लगभग 03:00 बजे वह मृतक के घर की बाड़ी में अनाधिकृत रूप से मौजूद था।

इस पर मृतक द्वारा गाली-गलौज किए जाने से वह आक्रोशित हो गया।

आरोपी ने पहले हाथ-मुक्कों से हमला किया, जिससे मृतक गिर पड़ा।

इसके बाद ईंट/पत्थर से मृतक के सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया।

आरोपी अपने घर से चाकू लाकर मृतक के गर्दन, सीने और चेहरे पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के पश्चात आरोपी ने प्रयुक्त चाकू को घर के कुएं में फेंक दिया तथा खून लगे कपड़े घर में छिपा दिए।

पुलिस द्वारा— हत्या में प्रयुक्त चाकू, आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद कर विधिवत जप्ती की गई।

आरोपी कैटिज कुलदीप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

15
36 views