logo

दिल्ली के लाल किला इलाके के पास एक कार में जोरदार धमाका

आज यानी सोमवार को दिल्ली के व्यस्त इलाके लाल किले के पास 6 बजकर 55 मिनट में एक कार में जोरदार धमाका हुआ है ।धमाका इतना जोर हुआ कि आस- पास खड़ी 10 गाड़ियों में आग लग गई ।पुलिस तुरन्त घटना स्थल पर पहुची और आग बझने के काम मे जुट गई ।8 दमकल गाड़िया आग बुझाने के लिए लगाई गई ।दिल्ली पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुच चुके हैं । पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है ।NIA और FSL की टीम जांच में जुट गई है ।दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी किसी भी प्रकार के बयान देने से बच रहे हैं ।जब तक जांच पूरी नही हो जाएगी तब तक कोई अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं ।यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह सामान्य धमाका था या कोई आतंकवादी साजिस थी ।जिसके तहत बिस्फोट किया गया है ।दिल्ली के साथ साथ मुंबई उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है ।

17
3762 views