दिल्ली धमाके के बाद दहल उठा पूरा देश
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास एक जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया, जिससे आसपास की दुकानों के दरवाजे-खिड़कियां टूट गईं और इलाके में दहशत फैल गई. इस मामले में जानकारी सामने आ रही है कि इस ब्लास्ट में एक की मौत और 5 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. इस धमाके के बाद पूरी दिल्ली को अलर्ट पर रखा गया है. जहां धमाके में 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है. धमाके से पास खड़ी कई गाड़ियों में आग लग गई. इस धमाके की आवाज दूर-दूर तक आवाज सुनाई दी. फिलहाल कार में हुए धमाके की जांच की जा रही है. पुलिस इलाके को गौर से देख रही है और फॉरेसिंक एक्सपर्ट को भी बुलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए और दूर-दूर तक धुआं भी फैल गया. कई लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है.