logo

CCNEWS संवाद सूत्र :- हृदय गति रुकने से प्रसिद्ध कथावाचक एवं ग़ज़ल सम्राट धर्मेंद्र दिग्गज जी का निधन, एटा में शोक की लहर

ccnews/ हरदोई
जनपद हरदोई के ब्लॉक सुरसा अंतर्गत ग्राम सरसैया में 22 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव (पुत्र श्री भगवान दीन श्रीवास्तव) के कर-कमलों से होना प्रस्तावित था इस पावन कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक, भजन गायक एवं प्रवचनकर्ता आचार्य धर्मेंद्र दिग्गज शास्त्री जी द्वारा होना था, जिनकी मधुर वाणी ने अनेकों भक्तों के हृदय को भक्ति रस से सराबोर किया था परंतु विधि के विधान को कौन टाल सकता है आज पूरा सैन समाज, हरदोई जनपद और भक्ति जगत शोकाकुल है क्योंकि पंडित धर्मेंद्र दिग्गज शास्त्री जी अब हमारे बीच नहीं रहे उनका निधन भक्ति, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है धर्मेंद्र दिग्गज शास्त्री जी न केवल एक विलक्षण कथा वाचक थे, बल्कि एक मधुर गायक सूफियाना मिज़ाज के कवि और सामाजिक चेतना के प्रेरक भी थे उनकी वाणी में ऐसी अद्भुत शक्ति थी कि सुनने वाला स्वयं को भक्ति, प्रेम और शांति की लहरों में डूबता महसूस करता था उनके भजन और प्रवचन YouTube, Facebook, Instagram जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स पर अत्यधिक लोकप्रिय रहे शास्त्री जी ने अपने जीवन से यह सिखाया कि
मनुष्य वही है जो दूसरों के लिए जीना जाने,
धर्म वही है जो सबको जोड़ने का कार्य करे।

अंकित श्रीवास्तव
CCNEWS

11
572 views