
रईस मोहम्मद सउनि, श्री लक्ष्मीनारायण सउनि,
आरकेपुरम थाना क्षेत्र मे हुए मॉ बेटी के सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का कुछ ही घण्टो मे खुलासा,रोजडी स्थित घर पर नर्सिंग कर्मचारी की पत्नी और बेटी की गला दबाकर की हत्या,पुलिस की त्वरित कार्यवाही,थाना आरकेपुरम पुलिस टीम के साथ-साथ वृत्त स्तर की 16 पुलिस टीमो ने अलग-अलग एंगल पर जांच कर ब्लाइंड मर्डर केस को कुछ ही घंटो के भीतर गुत्थी को सुलझाया,जांच के विभिन्न पहलू: पुलिस टीमो ने सीसीटीवी फुटेज एव तकनिकी साक्ष्यो का विश्लेषण किया एव पुर्व के चोरी, नकबजनी, लूट के अपराधो मे चालानशुदा अपराधियो से की पुछताछ, परिचित, परिवारजन व आस पडोस से की गहन पुछताछ,अपराधीयो कि गिरफतारीः मुखबिर एव आसुचना पर अभियुक्तगण प्रदीप वैष्णव व भरत को मुकुंदरा के जंगलो से किया गिरफतार,आर. के. पुरम थाना क्षेत्र में हुए दो ब्लाइंड मर्डर के प्रकरण का त्वरित खुलासा और मुल्जिम की गिरफतारी से राजस्थान पुलिस ने अपना ध्येय,आमजन मे विश्वास अपराधियो मे भय को एक बार फिर से कायम किया
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कोटा शहर तेजस्वनी गौतम (IPS) ने बताया कि थाना आरकेपुरम में मॉ बेटी की निर्मम हत्या कि सूचना एव घटना की संवेदनशीलता को देखते स्वय जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियति शर्मा एव पुलिस उपअधीक्षक वृत्ताधिकारी प्रथम योगेश शर्मा अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंचे तथा एमओबी, एफएसएल, डॉग स्काव्ड की टीमे घटनास्थल पर पहुँच एव गहन जांच कर साक्ष्य संकलित हेतू वृत्ताधिकारी एव थाना आरकेपुरम टीम को निर्देश दिए। हर एंगल पर जांच कर प्रकरण का त्वरित खुलासा करने एव मुलजिमानो की शीघ्र गिरफतारी के आदेश प्रदान किये। इस क्रम में दिनांक 07. 11.2025 को फरियादी प्रशांत वैष्णव निवासी म.न. 173 स्वामी विवेकानंद नगर कोटा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया की उसके जीजाजी श्री भगवान वैष्णव जो की कोटा हार्ट हॉस्पीटल में लेब टेक्निशियन है ने दिनांक 07.11.2025 की शाम को घर आकर देखा तो मेरी बहन ज्योति वैष्णव व मेरी भांजी पलक वैष्णव को अचेत अवस्था में घर मे पडा हुआ पाया जिनको मेरे जीजाजी श्री भगवान वैष्णव व पडोसियो ने न्यू मेडिकल कॉलेज लेकर आये जहाँ डॉक्टरो ने उन दोनो को मृत घोषित कर दिया। मेरी बहन व भांजी की किसी अज्ञात व्यक्तियो ने निर्मम हत्या की है। चूंकि प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह होने पर मर्डर का खुलासा करने एव अपराधीयो की शिघ्र गिरफतारी हेतू दिलीप सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व श्री मनीष शर्मा पुलिस उपअधीक्षक वृत्त चतुर्थ जिला कोटा शहर के सुपरविजन में श्री महेन्द्र मारू पु.नि. थानाधिकारी थाना आरकेपुरम एव श्री भूपेन्द्र पुनि. थानाधिकारी थाना अन्नतपुरा के नेतृत्व में अलग-अलग वृत्त स्तर पर 16 पुलिस टीमो का गठन किया गया। जिसके तहत थाना आरकेपुरम की पुलिस टीम ने दिनांक 09.11.2025 को मुखबिर व आसूचना संकलन के आधार पर प्रकरण में हत्या करने वाले 2 अभियुक्तगण प्रदीप वैष्णव व भरत को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। मुलजिमान एव मृतका पहले से एक-दूसरे को जानते थे। एक अन्य फरार मुलजिम राजु उर्फ मामू की तलाश पतारसी जारी है।
प्रकरण का खुलासा एव अपराधी की गिरफतारीः- श्री मनीष शर्मा पुलिस उपअधीक्षक वृत्त चतुर्थ जिला कोटा शहर के सुपरविजन में श्री महेन्द्र मारू पु.नि. थानाधिकारी थाना आरकेपुरम एव श्री भुपेन्द्र पु.नि. थानाधिकारी थाना अन्नतपुरा के नेतृत्व में घटना स्थल को बारीकी से देखकर हत्या को अंजाम देने के विभिन्न पहलूओं पर गहनता से जांच प्रारम्भ की जिसमे पारिवारीक कलेश को देखते हुये परिवारजन से पुछताछ, पति पत्नि के वैवाहिक संबधो के, लुट या चोरी के उददेशय से हत्या की गई हो आसपडोस या पुरानी रंजीश को देखते हुये प्रत्येक नजरिये जांच की गई जिसपर वृत्त स्तर की अलग-अलग 16 पुलिस टीमो ने जांच के अन्य विभिन्न पहलू जैसे सीसीटीवी फुटेज एव तकनिकी साक्ष्यो का बारीकी से विश्लेषण किया एव पूर्व के चोरी नकबजनी अपराधो मे चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ करने के साथ-साथ परिचित एव परिवारजन मे तनाव जैसे सभी एंगलो पर परिवारजनो से भी बारीकी से पुछताछ कर आरोपी का पता लगाकर त्वरीत कार्यवाही करते हुये दिनांक 09.11.2025 को मुकन्दरा के जंगलो से 2 अभियुक्त प्रदीप वैष्णव एव भरत को गिरफतार किया है। प्रकरण में अन्य एक फरार मुलजिम राजू उर्फ मामू की तलाश
हत्या का उदेदशयः- अनुसंधान के दौरान परिवारजन एव परिचितो से पुछताछ करने पर एव तकनीकी साक्ष्य के विश्लेषण से प्रथम दृष्टया सामने आया है की मुलजिमान एव मृतका ज्योति वैष्णव एक दूसरे को काफी वर्षों से जानते थे तथ घर पर आना जाना रहता था। अभियुक्त प्रदीप वैष्णव द्वारा 60,000 रूपये किसी कारणवंश मृतका ज्योति वैष्णव के मांगने पर कुछ समय बाद वापस लौटाने की बात पर दिये थे जो मृतका वापस नहीं लौटा पा रही थी इसी बात पर योजना बनाकर ज्योति वैष्णव एव बेटी पलक वैष्णव की हत्या कर दी।
तरीका वारदातः प्रकरण में गिरफतार मुलजिम प्रदीप वैष्णव ने बताया की वह मृतका ज्योति वैष्णव को काफी सालो से जानता है यह वर्तमान मे भी मृतका से बातचीत करता है एव कभी कभार कोटा आकर मृतका से मिलता था। कुछ महिने पूर्व उसने मृतका को कुछ पैसे उधार दिये थे। मैने जब ज्योति वैष्णव से पैसे वापस मांगे तो ज्योति वैष्णव ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इस बात पर हमारी लडाई एव बोलचाल हो गई थी तभी से मैने ठान लिया था की मै ज्योती को जान से मार दुगा। जिसपर अभियुक्त प्रदीप ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर ज्योति को मारने की साजिश रची। हत्या के एक दिन पूर्व भी मुलजिमान मृतका के घर आये थे लेकीन मौका नही मिलने के कारण हत्या को अंजाम नही दे पाये थे। तथा कोटा रहकर अगले दिन दिनांक 07.11. 2025 को दुबारा हम ज्योति के पति के घर से निकलते ही घर में घुसकर ज्योति को अकेला पाकर रसोई में चुन्नी से गला दबाकर मार रहे थे तभी ज्योति की बेटी पलक स्कूल से घर के अंदर आ गई जिसने हमे उसकी मॉ ज्योती को मारते हुये देख लिया था पलक के चिल्लाने पर उसका मुह व गला दबाकर हत्या कर ज्योति के मंगलसुत्र कानो के टॉपस खोलकर व अलमारी मे रखे अन्य सामानो को लूटकर फरार हो गये थे।
पुलिस टीम श्री महेन्द्र मारू पु.नि. थानाधिकारी थाना आरकेपुरम, श्री भुपेन्द्र पु.नि. थानाधिकारी थाना अन्नतपुरा, श्री रमेश कविया पु.नि. थानाधिकारी थाना महावीर नगर, श्री अजय हैड कानि. 264. श्री सुरेश हैड कानि. 160, श्री श्यामविर हैड कानि. 136, श्री अशोक कानि. साईबर टीम, श्री
रईस मोहम्मद सउनि, श्री लक्ष्मीनारायण सउनि, श्री खेमचन्द्र सउनि, श्री वेदप्रकाश कानि. 1663, श्री धर्मराज कानि. 1691, श्री रामनिवास कानि. 1998, श्री रामसिंह कानि. 1627, श्री नरेश कानि. 745. श्री अजय कानि. 1668, श्री सतॉष कानि. 1570, श्री ओम कानि. 951, श्री अंकित कानि. 1309. श्री फरसाराम कानि. 2046 श्री बुधाराम कानि. अन्नतपुरा थाना
नाम अभियक्तगण:-
1. प्रदीप वैष्णव पुत्र जोधराज जाति बैरागी उम्र 30 साल निवासी सोजपुर थाना खानपुर जिला झालावाड राज.
2. भरत सहरिया पुत्र शिवचरण उम्र 23 साल जाति सहरिया निवासी सोजपुर थाना खानपुर जिला झालावाड राज