
तुमसर - बपेरा राष्ट्रीय महामार्ग पर सिंदपुरी और चूल्हाड के बीचपटले धर्म काटे के पास गिरे गड्ढे में आज श्याम 5 बजे के करीबमध्यप्रदेश के खुर्सीपार जा
तुमसर - बपेरा राष्ट्रीय महामार्ग पर सिंदपुरी और चूल्हाड के बीच
पटले धर्म काटे के पास गिरे गड्ढे में आज श्याम 5 बजे के करीब
मध्यप्रदेश के खुर्सीपार जाते एक युवक दुर्घटना हो गया !
इस सड़क ने आज तक कई लोगों की जान ली है !
और आज भी ये सिलसिला शुरू है !
जिसमे यहां जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासन के अधिकारी घूंघट ओढ बैठे है
और भाषणों में विकास की बात करते है !
दिन ब दिन ये सड़क जानलेवा साबित हो रहा है ! लेकिन इस पर मौन धारण कर चुके है ! तो कई जनप्रतिनिधि सरकार के विरोध में बोलना नहीं चाहते !
ये बहुत शोक की बात है कि आम आदमी इस समस्या के शिकार हो रहे है कई जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन सरकार का ध्यान केंद्रित किया लेकिन
प्रशासन की और से इस गढ्ढों को नजर अंदाज किया जा रहा है!
इस पर गंभीर विचार की जरूरत है !
अब इस समस्या पर विचार होगा क्या नहीं ये कहना मुश्किल होगा
क्योंकि अभी चुनाव का माहौल चल रहा है!
,,प्रल्हाद गौतम तुमसर ,,
#NitinGadkari
#PWDMinister
#cmmaharashtra
#rajukaremore
#Prashantpadole