logo

डीएम व एसपी ने किया पारले चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ


जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह व अन्य अधिकारियों, क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजनों तथा प्रगतिशील गन्ना कृषकों के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच पारले चीनी मिल,परसेण्डी के डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2025-2026 का शुभारम्भ किया,पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर मिल गेट पर पहुंची प्रथम बैलगाड़ी के बैलों की पूजा कर गुड़ खिलाया गया तथा बैल गाड़ी के साथ गन्ना लेकर आये गन्ना कृषकों को माला पहनाकर स्वागत किया व अंगव़स्त्र भेंट कर सम्मानित किया,इस अवसर पर डीएम व एसपी ने गन्ना किसानों और मिल प्रबन्धन को सफल पेराई सत्र के लिए शुभकामनाएं भी दी,
डीएम श्री त्रिपाठी ने कहा कि पारले चीनी मिल की स्थापना से क्षेत्रीय कृषकों विशेषकर गन्ना कृषकों की आर्थिक उन्नति होने से इस क्षेत्र का विकास हुआ है। डीएम ने मिल अधिकारियों व गन्ना कृषकों का आहवान किया कि एक दूसरे के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए मिल का संचालन कर पेराई सत्र में नये आयाम स्थापित करें, इस अवसर पर डीएम श्री त्रिपाठी ने कृषकों से अपील की कि फसल अवशेषों व पराली को खेत में न जलाये बल्कि उसका वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करें ताकि भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहे, डीएम ने कृषकों से अपील की कि अपने आस-पास स्थापित गो संरक्षण केन्द्रों को पराली व फसल अवशेष दानकर गौ संरक्षण जैसे पुनीत कार्य में भागीदार बने, उन्होंने मिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषकों को गन्ना मूल्य का भुगतान समय से व सुगमतापूर्वक कराया जाय,
चीनी मिले के महाप्रबन्धक अनिल सखूजा ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए मिल द्वारा 80 लाख कुण्टल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, कृषकों को गेहूॅ की बुवाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए में मिल के पेराई सत्र का श्रीगणेश कर दिया गया है, श्री सखूजा ने किसानों को सुझाव दिया कि मिल को साफ-सुथरा गन्ना की आपूर्ति करें तथा शरदकालीन बुवाई में अधिक से अधिक क्षेत्रफल में उन्नतशील गन्ना प्रजातियों की बुवाई करें जिससे जहां एक ओर कृषकों को उनकी उपज का अधिक मूल्य प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर चीनी मिल भी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गन्ने की पेराई करने में सफल होगी,इस मौके पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज अखिलेश कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर, कारखाना प्रबंधक अनिल यादव, राजन सिंह, वहाजुद्दीन, संजीव राठी, जगतार सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में गन्ना कृषक व मिल के कर्मचारी मौजूद रहे।

1
80 views