*बाड़मेर: के शिव और जैसलमेर के फतेहगढ़ में विद्युत ट्रांसफार्मर का बड़ा खेल चल रहा है* पिछले चार पांच सालों से किसानों को कृषि कनेक्शन देने की बजाय व
*बाड़मेर: के शिव और जैसलमेर के फतेहगढ़ में विद्युत ट्रांसफार्मर का बड़ा खेल चल रहा है*पिछले चार पांच सालों से किसानों को कृषि कनेक्शन देने की बजाय विभाग के अधिकारी दलालों के माध्यम से मोटी राशि लेकर अवैध रूप ट्रांसफार्मर दे देते है बदले में प्रति फसल उनसे लाख से डेढ़ लाख रुपए बिजली बिल के नाम पर वसूलते है और मजबूर किसान को ये सब करना पड़ता है नहीं तो लाखों की फसल चौपट हो जाती है।इन दोनों क्षेत्रों की बात करें तो जिन भी गांवों में डबल क्रॉप हो रही है वहां प्रत्येक गांव में 10-15 ऐसे अवैध ट्रांसफार्मर लगे हुए है सामान्य व स्पेशल कनेक्शन के नाम फाइल भर दी जाती है अगर कोई किसान शिकायत या कनेक्शन की बात करें तो विजलेंस की टीम भेजकर उन पर भारी पेनल्टी लगाकर ट्रांसफार्मर लेकर चले जाते है