logo

मथुरा बार एसोसिएशन में विवाद गहराया, पदाधिकारियों पर संविधान उल्लंघन के आरोप मे अधिवक्ताओं का धरना दसवें दिन भी जारी

मथुरा, 10 नवंबर 2025।

बार एसोसिएशन मथुरा में वार्षिक चुनाव एवं एल्डर कमेटी को लेकर चल रहा गतिरोध आज भी बरकरार रहा। अधिवक्ताओं का धरना आज लगातार दसवें दिन भी जारी रहा, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और वर्तमान अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

अधिवक्ताओं का कहना है कि वर्तमान पदाधिकारी संविधान के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं। उनका मांग है कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं और पूर्व अध्यक्षों की एक संविधानानुसार एल्डर कमेटी गठित की जाए, जिसमें हर वर्ग और जाति के अधिवक्ताओं को वरिष्ठता के आधार पर शामिल किया जाए।
अधिवक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व में जो 11 सदस्यीय एल्डर कमेटी गठित की गई थी, उसमें वरिष्ठता का उचित ध्यान नहीं रखा गया है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है।

धरने में वक्ताओं ने कहा कि बार के पदाधिकारियों का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है, और संविधान के अनुसार कार्यकाल समाप्त होने के बाद एल्डर कमेटी स्वतः अस्तित्व में आ जाती है। इसलिए वर्तमान पदाधिकारियों का पद पर बने रहना नैतिक एवं संवैधानिक रूप से गलत है।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि एल्डर कमेटी को शीघ्र चार्ज नहीं सौंपा गया, तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा और इसकी पूरी ज़िम्मेदारी वर्तमान अध्यक्ष एवं सचिव की होगी।

धरने में मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा कि पदाधिकारी न तो बातचीत के लिए आगे आ रहे हैं और न ही समाधान का कोई प्रयास कर रहे हैं, जिससे अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है।

धरने में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजकुमार उपाध्याय, इंद्र कुमार वशिष्ठ, सचिव पद प्रत्याशी पूजा वर्मा, रमाकांत भारद्वाज, मनोज शर्मा, शैलेश दुबे, अटल फौजदार, सुरेश पाठक, चौधरी भगवान सिंह वर्मा, बृजेश कुमार शर्मा, एल.के. गौतम, बी.पी. गौतम, राकेश चतुर्वेदी, राधेलाल वैध, भानु शर्मा, अनिल कुमार भारद्वाज, ठाकुर शूरवीर सिंह, विजेंद्र सिंह वैदिक, योगेश जादौन, योगेश तिवारी, आर.सी. शर्मा, कृष्ण गोपाल सिंह, भारत भूषण गौतम, दिनेश चंद शर्मा, सुधीर बंसल, नरेंद्र सिंह पूनिया, संदीप शर्मा, वीरेंद्र कुमार गौड़, जी.पी. सिंह, अनोखे शर्मा, हरीश कुमार ठाकुर, कुशल पाल शर्मा, हरिओम सिंह, देवकीनंदन सिंह, देवेंद्र सिंह, शशि गुप्ता, विनय कुमार, रवि कुमार, वंशीधर तेरिया, हरिश्चंद्र सिकरवार, विष्णु दत्त उपमन्यु, मुन्ना खान, राजेश सैनी, हैमबीर सिंह, संदीप शर्मा, अजय कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक बार एसोसिएशन का संचालन एल्डर कमेटी को नहीं सौंपा जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

43
8377 views