धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थन में 16 नवंबर को बैतालपुर में सनातन एकता यात्रा
देवरिया। भाजपा मोदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल मणि त्रिपाठी ने सभी बैतालपुर क्षेत्र के नागरिकों को आमंत्रित किया है कि दिनांक 16/09/2025 को सायं 04:00 बजे श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के समर्थन में बैतालपुर चीनी मिल रामजानकी मंदिर से केन यूनियन शिव मंदिर तक सनातन एकता यात्रा में आप समस्त सनातनी एकत्र हो कर आयोजन को सफल बनावें।