logo

श्री साईं भूमि आवासीय कल्याण विकास समिति गुरुनानक चौक तोरवा के वार्षिक सभा 2025 में नवीन कार्यकारणी गठित।।

*श्री साईं भूमि आवासीय कल्याण समिति की वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न*

दिनांक: 09 नवंबर 2025

श्री साईं भूमि आवासीय कल्याण विकास समिति गुरुनानक चौक तोरवा मेन रोड बिलासपुर छत्तीसगढ़ की वार्षिक साधारण सभा आज दिनांक 09/11/2025 को साईं भूमि गार्डन में सम्पन्न हुई। जिसमें लगभग 186 फ्लैट एवं डुप्लेक्स के सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर कॉलोनी के युवा बुजुर्ग एवं मातृशक्ति की गरिमामय उपस्थिति रही।इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

*नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी:*

1. अध्यक्ष: श्री नितिन सिन्हा (A/102)
2. उपाध्यक्ष: श्री नवल वर्मा (C/139A)
3. सचिव: श्री व्ही. शंकर राव (B/120)
4. कोषाध्यक्ष: श्री M. B. V. राव (A/316)
5. संगठन सचिव: श्री संजय कुमार तिवारी (B/125)
6. कार्यकारी सदस्य 1: श्री राजेश कुमार सोनार (B/129)
7. कार्यकारी सदस्य 2: श्री चरणजीत सिंह (लाली) (D/347)
8. A ब्लॉक सचिव: श्री रामकुमार (A/112)
9. B ब्लॉक सचिव: श्री ए.सत्यनारायण (B/429)
10. C ब्लॉक सचिव: श्री सुरेश पटेल (C/242)
11. D ब्लॉक सचिव: श्री एम. के. चतुर्वेदी (D/451)

*महत्वपूर्ण निर्णय:*

- माह दिसंबर/2025 से सोसाइटी मेंटेनेंस चार्ज 1000/- लागू किया गया है।

*आभारी:*

चुनाव अधिकारी श्री के वेणु अचारी एवं श्री टी व्ही श्रीनिवासन ने सभी साई भूमि निवासियों का आभार व्यक्त किया है।

*मंच संचालन:*

समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री निमई बैनर्जी ने मंच संचालन किया।

79
4220 views