logo

कौशाम्बी जनपद में 16 केंद्रों पर संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज की ओर से आयोजित होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा शुक्रवार को सोलह केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा में पांचवीं से बारहवीं कक्षा तक के लगभग एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ओएमआर सीट पर परीक्षा देकर बच्चों ने प्रतियोगी परीक्षाओं का पहली बार अनुभव किया। सामान्य ज्ञान के साथ देश के ऐतिहासिक, सामाजिक शिक्षाओं से जुड़े प्रश्न परीक्षा में देखने को मिले। परीक्षा में सुचिता को बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र विद्यालय के कक्ष निरीक्षकों के साथ ही गायत्री परिवार के स्वयंसेवकों ने परीक्षा निरीक्षण का कार्य किया। परीक्षा आयोजन के एक माह बाद परिणाम शांतिकुंज केंद्र से जारी किया जाएगा साथ ही परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जनपद व विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को केंद्र शांतिकुंज की तरफ से प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जाएगा।

परीक्षा का आयोजन जनपद के बाल गोविंद सरस्वती विद्याश्रम भरवारी, भवंस मेहता विद्याश्रम, हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज, कृषक इंटर कॉलेज हिनौता, रानी देवी इंटर कॉलेज भगत का पूरा, जेसीएस इंटर कॉलेज पचामा बैरमपुर, एस ओ कॉन्वेंट इंटर कालेज सिरसा, उदय प्रकाश इंटर कॉलेज , उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाक नागर आदि विद्यालयों में हुआ।

जनपद में परीक्षा संचालन में जिला संयोजक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा श्री राम सनेही, परीक्षा केंद्र के शिक्षकगण व प्रमुख रूप से प्रवेश केसरवानी, अजीत कुशवाहा, राम चंद्र, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, अभिषेक जायसवाल, शिव प्रसाद, आयुष साहू, सौरभ वर्मा, आकाश कुमार, दीपक आदि रहें।

3
212 views