logo

ATS की Raid इतनी Great. फंस गया China का MBBS Graduate.

होशियारपुर: 10 नवंबर,2025 (बूटा ठाकुर गढ़शंकर)
कहते हैं कि पाप, झूठ और अपराध की गतिविधियां भले ही जितने मर्जी शातराना अंदाज में की जाएं पर उनकी उम्र लंबी नहीं होती। उनकी भनक लग ही जाती है।
अहमदाबाद गुजरात से ATS टीम (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने एक बहुत ही खतरनाक आतंकी सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया।
जिसमें तीन मुस्लिम नौजवान खतरनाक आतंकी गतिविधियों में शामिल पाए गए। उनमें से एक तो चाइना से MBBS डिग्री प्राप्त डाक्टर अहमद मोहिउद्दीन सैयद नाम का 36 वर्षीय व्यक्ति शामिल है जिसके संबंध अब्बू हादिज अफगानी "इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस" के साथ माने जा रहे हैं। आजाद सुलेमान शेख (20) और मोहम्मद सुहेल मोहम्मद सलीम (23) उसके गूहड़ साथी हैं जिन्होंने खतरनाक आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए लखनऊ, दिल्ली व अहमदाबाद के कई संवेदनशील स्थानों की रेकी की थी। तीनों अपराधियों की तस्वीर नीचे सांझी की गई है।
डाक्टर अहमद जिसने अपनी चकित्सा की डिग्री का गलत इस्तेमाल करते हुए कास्टर बीन्स/ कास्टर ऑयल का प्रयोग करके बहुत ही खतरनाक जहरीला रसायन बनाने की प्रक्रिया में लीन था। जिससे खतरनाक विषैले हथियार तैयार किए जाने थे। लेकिन समय रहते ही ATS की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीनों अपराधियों को अहमदाबाद के एक टोल प्लाजा पर फिगो गाड़ी में रखे बारूदी हथियारों व चार लीटर कास्टर ऑयल के साथ दबोच लिया। इस तरह उनके खतरनाक इरादों को नेस्तनाबूद कर दिया।
ATS टीम की यह मुस्तैदी बहुत ही सराहनीय है।
लेकिन एक बात तो बहुत साफ है कि जिनकी नियत में खोट हो और लचर मानसिकता हो तो उच्च विद्या भी उनके आचरण को शुद्ध नहीं कर पाती।

81
5188 views