बाढ़-बारिश से बर्बाद फसलों का नहीं हुआ सर्वे किसान परेशान।
जिले का किसान पहले से कर्ज के मर्ज से ग्रसित है।
चित्रकूट कर्वी क्षेत्र के कोलौहा भगवतपुर आस पास के इलाकों में बेमौसम अत्यधिक बारिश से बर्बाद हुई धान की फसलों का राजस्व विभाग द्वारा अब तक कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया है। इससे किसानों में असंतोष व्याप्त है। क्षेत्र के समाजसेवियों और किसानों ने जिलाधिकारी तथा राजस्व विभाग से तत्काल व्यापक सर्वेक्षण कराने की मांग की है।जानकारी के अनुसार, धान, बाजरा, खरीफ, मुंगफली की पकी हुई भारी बारिश कारण खड़ी फसलें गलकर नष्ट हो गईं हैं।तेज हवाओं के कारण कई फसलें जमीन पर गिरकर सड़ने लगीं।किसानों का कहना है कि उन्हें भारी नुकसान हुआ है।जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। बेमौसम में हुई बारिश 70 से 90 % फसलों का नुकसान हो चुका है। मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद जिला प्रशासन फ़सल नुकसान का अभी तक नहीं करवाया सर्वे किसान परेशान।