logo

भोपाल की राजधानी सलैया में मैथिल ब्राह्मण समाज का भव्य दीपावली मिलन समारोह मिलन समारोह रखा गया प्रदीप मैथिल

भोपाल की राजधानी सलैया में मैथिल ब्राह्मण समाज का भव्य दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

प्रदीप मैथिल भोपाल

भोपाल, सलैया। दीपावली के शुभ अवसर पर सलैया में मैथिल ब्राह्मण समाज का भव्य दीपावली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्री बंसीलाल जी ने की। समारोह में मैथिल ब्राह्मण समाज के विभिन्न वर्गों — झा, ओझा, शर्मा, भारद्वाज, तिवारी एवं पाठक — के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड पाठ से किया गया। इसके पश्चात दूर-दराज़ से पधारे अतिथियों का फूलमाला, साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे से परिचय प्राप्त किया तथा सामाजिक एकता और जागरूकता पर विशेष चर्चा की गई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समाज में प्रचलित ‘रसोई प्रथा’ को समाप्त किया जाए और विवाह निमंत्रण हेतु व्हाट्सऐप के माध्यम से कार्ड भेजने की परंपरा को अपनाया जाए, ताकि समय और धन की बचत हो सके। इसके साथ ही दहेज प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

पूर्व अध्यक्ष श्री नरेंद्र मैथिल जी ने बताया कि यह मिलन समारोह समाज की एकता और प्रगति का प्रतीक है। कार्यक्रम में समाज के मंदिर और धर्मशाला निर्माण के विषय पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें –
हिंदू समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर तिवारी,
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री रविंद्र जी,
प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष भाजपा श्री चेतन भार्गव,
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप पाटीदार,
पूर्व पार्षद मिसरोद श्री रायबाबू पाटीदार,
तथा समाज के वरिष्ठ सदस्य – टीकाराम मैथिल (बासौदा), सुमन चंद मैथिल (विदिशा), तरुण मैथिल (गैरतगंज), द्वारका प्रसाद मैथिल (गंजबासौदा), ओमप्रकाश मैथिल (सिरोंज), विनोद मैथिल (सिरोंज), लक्ष्मी नारायण मैथिल (विदिशा), वसंत मैथिल (विदिशा), डालचंद मैथिल (वरसोदा) आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।

समाज के वर्तमान अध्यक्ष श्री बंसीलाल जी, पूर्व अध्यक्ष श्री नन्नूलाल मैथिल, सोहनलाल जी, नरेंद्र मैथिल जी, रमेश मैथिल जी, जीवन मैथिल जी, उपाध्यक्ष जानकी प्रसाद जी, तथा अन्य वरिष्ठ सदस्य नर्मदा मैथिल, शेषराम मैथिल, नंदकिशोर मैथिल, दीपेश मैथिल, राजू मैथिल, महेंद्र मैथिल, किशोर मैथिल, लक्ष्मण मैथिल, सीता मैथिल, अवध नारायण मैथिल आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

कार्यक्रम के अंत में समाज के अध्यक्ष श्री बंसीलाल जी ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारा लक्ष्य समाज में एकता, जागरूकता और सहयोग की भावना को और मजबूत बनाना है।

4
136 views