logo

टिंबर मार्केट में लगी अचानक आग से लाखो का नुकसान रेलबे ट्रेक के करीब होने से लपटों के बीच गुजरती रही ट्रेनें

राजधानी भोपाल के भारत टाकीज स्थित टिंबर मार्केट में रविवार रात करीब साढ़े 7 बजे अचानक आग लग गई जो देखते ही देखते 4 से ज्यादा दुकानों तक पहुंच गईं और भयंकर आग की चपेट में आ गई। लकड़ी और फर्नीचर की ज्वलनशील सामग्री होने से कुछ ही मिनट में लपटें करीब 100 फीट ऊंचाई तक पहुंच गई जगह ऐसी थी कि एक तरफ रेलवे लाइन, दूसरी तरफ भारत टॉकीज तिराहे की व्यस्त मुख्य सड़क। आग के बीच से करीब 35 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें गुजरती रहीं, तो नीचे सड़क पर अफरातफरी मच गई। बड़ा हादसा न हो, इसलिए तुरंत इलाके की बिजली काटनी पड़ी और पुलिस व आरपीएफ के जवान तैनात किए गए आग लगते ही वहां से गुजर रहे 20 से ज्यादा राहगीरों और दुकानदारों ने एक साथ फायर ब्रिगेड को फोन किया। नगर निगम के 20 फायर फाइटर और इतने ही पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे। भेल की फायर ब्रिगेड भी मदद के लिए लगाई गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुरुआत में मौके पर कम गाड़ियां दिखीं। टिंबर मर्चेंट एंड आरा मशीन एसोसिएशन के अध्यक्ष बदर आलम ने बताया कि वे रात करीब 8:30 बजे पहुंचे, तो उन्हें बहुत कम संख्या में फायर गाड़ियां नजर आई। पास में ही निजी पानी सप्लाई का पंप था, वहां से भी पानी लेना पड़ा करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद रात 11 बजे के आसपास आग पर काबू पाया जा सका। शुक्र रहा कि कोई जनहानि नहीं हुई।

14
442 views