logo

📰 बिजनौर से बड़ी खबर | सरताज अली बने संयोजक, डॉ. राजेश सिंह रवि बने सहसंयोजक

बिजनौर : बढ़ापुर विधानसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार मुरादाबाद मंडल में भाईचारा समिति के गठन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान मुख्य मंडल प्रभारी नाजिम अहमद अल्वी की मौजूदगी में सरताज अली को विधानसभा संयोजक और डॉ. राजेश सिंह रवि को सहसंयोजक के पद पर नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। सरताज अली और डॉ. राजेश सिंह रवि ने भरोसा दिलाया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मायावती जी के दिशा-निर्देशों के अनुसार बसपा की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा और सर्व समाज के हितों के लिए पूरी तत्परता से कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर मोहम्मद अशरफ भाई, ज्ञानचंद प्रजापति, अशोक कुमार सहित मुस्लिम समाज के कई वरिष्ठ बुजुर्ग व नौजवान साथी उपस्थित रहे।

46
34 views