
बिजनौर : क्रिकेट लीग के दूसरे दिन चांदपुर की टीम जीती
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में और बिजनौर क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा बिजनौर में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से अंडर -19 जिला स्तरीय लीग प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन स्टेडियम B व चांदपुर तहसील के बीच मैच खेला गया, जिसमें स्टेडियम B ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाए, जिसमें आदर्श ने 38, देवांश ने 29, कबीर वशिष्ठ ने 28 रन बनाए। चांदपुर की ओर से वैभव तोमर ने 4 व आरुष तोमर ने 3 विकेट लिए। जवाब में चांदपुर की टीम ने 26.4 ओवरों में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर तीन विकेट से विजय jagi प्राप्त की। चांदपुर की जीत में निगम ने 27, मनदीप ने 29, अभिनव ने 27 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्टेडियम B की तरफ से साबिर, उमर, अंश ने 2-2 विकेट लिए। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि योगेन्द्रपाल सिंह योगी अध्यक्ष विवेकानन्द दिव्य भारती उत्तर प्रदेश ने दिया। अंपायर अमित कुमार और आर्यमन चौधरी व स्कोरर अभिषेक रहे। इस अवसर पर नागेन्द्र सारस्वत, संजीव चौधरी, मानव सचदेवा, दीपक भटनागर, तुषार मालिक, नासिर, ज्ञान वर्मा, पुनिश कुमार आदि उपस्थित रहे।