logo

चुनाव प्रचार समाप्ति तिथि को हुआ प्रेस सम्मेलन* *चुनाव समाप्ति तक जिला में बाहरी व्यक्ति पर रहेगा प्रतिबंध

*चुनाव प्रचार समाप्ति तिथि को हुआ प्रेस सम्मेलन*
*चुनाव समाप्ति तक जिला में बाहरी व्यक्ति पर रहेगा प्रतिबंध*

भागलपुर 9 नवंबर 2025, जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, भागलपुर, डॉक्टर नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत की संयुक्त अध्यक्षता में भागलपुर के समीक्षा भवन में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि भागलपुर के सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित है। जिसके लिए आज 9 नवंबर के शाम 6 बजे अपराह्न से कोई भी अभ्यर्थी अपने पक्ष में प्रचार - प्रसार नहीं कर सकेंगे। न ही किसी बाहरी को भागलपुर में रहने की इजाजत है।
मतदान के दिन एक अभ्यर्थी को अधिकतम तीन वाहनों की अनुमति दी जाएगी। अभ्यर्थी अपना बूथ मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के बाहर ही बनायेंगे। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को प्रातः 5:30 बजे से मॉक पोल प्रारंभ होगा। सभी अभ्यर्थी अपने पोलिंग एजेंट को इसमें भाग लेने के लिए निर्देशित करेंगे। 5:45 बजे तक यदि कोई भी पोलिंग एजेंट नहीं पहुंचता है तो मॉक पोल उनकी अनुपस्थिति में ही प्रारंभ कर दी जाएगी।
इवीएम सिलिंग के क्रम में अभ्यर्थी अपना सील भी लगा सकते हैं। मतदान समाप्ति के उपरांत पोलिंग एजेंट फॉर्म 17सी की प्रति भी प्राप्त कर सकते हैं।
मतगणना के दौरान काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति विधान सभावार टेबुलवार (14), आर०ओ० टेबुल एवं डाक मतपत्र के 05 टेबुल पर किया जाना है। जिसके लिए दिनांक-11.11.2025 के 05:00 बजे अपराह्न तक फॉम 18 में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष आवेदन दिया जा सकता है। ई०वी०एम० की मतगणना दिनांक 14.11.2025 को 08:00 बजे पूर्वाह्न से पॉलीटेक्निक / महिला आई०टी०आई में प्रारंभ होगी।
बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना महिला आईटीआई में तथा शेष चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी में की जाएगी।
ई०वी०एम० की 2nd Last Round की गिनती पोस्टल बैलेट की गिनती पूर्ण होने के उपरांत ही की जाएगी। 05-05 वी०वी०पैट के पर्ची की गिनती का मिलान संबंधित ई०वी०एम० के गिनती से की जाएगी। पोलिंग / काउंटिंग एजेंट द्वारा मोबाईल एवं शस्त्र आदि लेकर जाना वर्जित है।
जिलाधिकारी ने बताया कि भागलपुर में इस बार 82 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बिहपुर से 10, गोपालपुर से 10, पीरपैंती (अजा) से 10, कहलगांव से 13, भागलपुर से 12, सुल्तानगंज से 12 और नाथनगर से 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
कुल मतदाताओं की संख्या 22 लाख 30 हजार 208 है। जिनमें 11,49,215 पुरुष मतदाता एवं 10 लाख 80 हजार 912 महिला मतदाता तथा 81थर्ड जेंडर मतदाता हैं। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या 21,970 है। वहीं 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की कुल संख्या 11,529 है एवं सेवा मतदाताओं की संख्या 6002 है।
जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2686 है जिनमें 2678 मतदान केंद्र 1297 भवनों में अवस्थित है तथा 8 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। जिनमें 12 चलंत मतदान केंद्र, 37 आदर्श मतदान केंद्र, 14 सखी मतदान केंद्र एवं 07 पीडब्ल्यूडी द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
विधि व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता के संधारण हेतु 90 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 23 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 302 सेक्टर पदाधिकारी 7 वीडियो भिविंग टीम एवं 7 वीडियो सर्वेलेंस टीम तथा 8 सहायक व्यय प्रेक्षक बनाए गए हैं।
भागलपुर के समीक्षा भवन में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिनका दूरभाष नंबर इस प्रकार है।
152- बिहपुर - 0641- 2422077
153- गोपालपुर - 0641- 2422078
154- पीरपैंती (अजा)- 0641- 2422093
155 कहलगांव - 0641- 2422094
156- भागलपुर - 0641- 2422095
157- सुलतानगंज - 0641- 2422096
158- नाथनगर - 0641- 2422097 है।
इसके अतिरिक्त 0641- 2422099 एवं 0641- 2422021 तथा 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है। जिला नियंत्रण कक्ष को जीपीएस कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां सीसीटीवी भी लगाया गया है सभी मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग कराई जा रही है जिससे वहां की गतिविधियों को जिला कंट्रोल रूम में देखा जा सकेगा।
सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल एवं सीआरपीएफ की तैनाती रहेगी। इसके अतिरिक्त भागलपुर में घुड़सवार पुलिस भी आ चुकी है। चुनाव मतदान के दिन घुड़सवार पुलिस पेट्रोलिंग करेगी साथ ही मोटर बोट से भी दियारा इलाका में पेट्रोलिंग की जाएगी।
मतदान कर्मियों को डिस्पैच करने के लिए 06 डिस्पैच सेंटर, मतगणना के लिए 02 काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। एमसीसी के अंतर्गत की 08 कार्रवाई से भी संवाददाताओं को अवगत कराया।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला पुलिस के अलावा सीएपीएफ की तैनाती की भी गई है। इसके अलावा सड़कों पर भी सघन जांच और छापेमारी तेज कर दी गई है। अंतर राज्यीय सीमा को सील किया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश चुनाव समाप्ति तक भागलपुर में प्रतिबंधित है। जिले की सीमा पर सघन जांच की जा रही है।
चुनाव प्रचार की समाप्ति के उपरांत कोई भी बाहरी व्यक्ति अब जिले में नहीं रहेंगे। इसके लिए होटल आदि की भी छापेमारी की जा रही है। साथ ही सड़कों पर अन्य जिले या बिहार के बाहर के जिले के वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी उपस्थित थीं।
#कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
#MeraPehlaVoteDeshKeLiye
#ChunavKaParv
#biharvidhansabhaelection2025
#Chiefelectoralofficerbihar
#ECISVEEP
#CEOBihar
#DeshKaGarv
#bhagalpur

0
2171 views