
ऐतिहासिक धौसा मंदिर में नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली कलश
बेलाताल
कस्बे के ऐतिहासिक धौसा मंदिर में नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा में महिलाओं का हजारों की संख्या में सर पर कलश लेकर समूह उमड पड़ा यात्रा में 50 घोड़े तीन हाथी शामिल होने से नगर की भव्यता सभी को आकर्षित करने वाली थी कस्बा जैतपुर के ऐतिहासिक धौसा मंदिर में नव कुंडीय यज्ञ तथा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है आयोजन के पूर्व आज बजरिया बलदेव महंत के हनुमान मंदिर बगीचा में राधा गोपाल की मूर्ति की पूजा आरती के बाद ही यात्रा प्रारंभ की यात्रा मुख्य मार्ग से बाजार डेडीपुरा बाईपास से होकर धौसा मंदिर में समाप्त हुई कलश यात्रा में महिला समूह बनाकर पीतांबर वस्त्र पहन तीन बजे बगीचे में एकत्र हो गई थी श्रद्धालु भी पित्रांबरा वस्त्र सर पर पगड़ी राम नाम की टोपी लगाकर राधे कृष्ण के जयकारे लगाते चले महिला धार्मिक गीत गाती चल रही थी आधा दर्जन बग्गी में राधा कृष्ण बने बालक बालिकाओं को नगर वासी निहारते रहे उन बग्गियों में कथा वाचक व्यास तथा तमाम मंदिरों से आए महंतो को विराजित किया घोडो का नृत्य आकर्षण रहा नवयुवक डीजे की धुन पर जमकर धीरके कलश यात्रा में एक हजार महिलाएं तथा दो हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होने से नगर भक्तिमय हो गया कई वर्ष बाद हुए यज्ञ के लिए उत्तराधिकारी महंत श्यामशरण देवाचार्य की इस पहल को नगर वासी धन्य मान रहे है.