logo

ऐतिहासिक धौसा मंदिर में नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली कलश

बेलाताल
कस्बे के ऐतिहासिक धौसा मंदिर में नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा में महिलाओं का हजारों की संख्या में सर पर कलश लेकर समूह उमड पड़ा यात्रा में 50 घोड़े तीन हाथी शामिल होने से नगर की भव्यता सभी को आकर्षित करने वाली थी कस्बा जैतपुर के ऐतिहासिक धौसा मंदिर में नव कुंडीय यज्ञ तथा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है आयोजन के पूर्व आज बजरिया बलदेव महंत के हनुमान मंदिर बगीचा में राधा गोपाल की मूर्ति की पूजा आरती के बाद ही यात्रा प्रारंभ की यात्रा मुख्य मार्ग से बाजार डेडीपुरा बाईपास से होकर धौसा मंदिर में समाप्त हुई कलश यात्रा में महिला समूह बनाकर पीतांबर वस्त्र पहन तीन बजे बगीचे में एकत्र हो गई थी श्रद्धालु भी पित्रांबरा वस्त्र सर पर पगड़ी राम नाम की टोपी लगाकर राधे कृष्ण के जयकारे लगाते चले महिला धार्मिक गीत गाती चल रही थी आधा दर्जन बग्गी में राधा कृष्ण बने बालक बालिकाओं को नगर वासी निहारते रहे उन बग्गियों में कथा वाचक व्यास तथा तमाम मंदिरों से आए महंतो को विराजित किया घोडो का नृत्य आकर्षण रहा नवयुवक डीजे की धुन पर जमकर धीरके कलश यात्रा में एक हजार महिलाएं तथा दो हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होने से नगर भक्तिमय हो गया कई वर्ष बाद हुए यज्ञ के लिए उत्तराधिकारी महंत श्यामशरण देवाचार्य की इस पहल को नगर वासी धन्य मान रहे है.

5
153 views