logo

बिजनौर : सात साल के बेटे को जहर देकर महिला ने किया सुसाइड, आठ माह पहले पति ने भी की थी आत्महत्या

मोहंडिया गांव में लक्ष्मी और उसका बेटा वासु घर में तड़पते हुए मिले। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंडावर थाना क्षेत्र के मोहंडिया गांव में रविवार को लक्ष्मी (25) पत्नी मोनू ने अपने बेटे वासु (7) को जहरीला पदार्थ दे दिया। इसके बाद खुद भी निगल लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां लक्ष्मी की मौत हो गई। बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया गया कि लक्ष्मी के पति ने करीब आठ महीने पहले परिवार के विवाद के चलते ज़हर खा लिया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। तभी से लक्ष्मी डिप्रेशन में चल रही थी। फिलहाल वह अपने सास-ससुर और तीन बच्चों के साथ घर में रह रही थी।

रविवार को लक्ष्मी ने अपने बेटे वासु को जहर दे दिया। इसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग पहुंचे तो दोनों की हालत बेहद खराब थी।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद हालत नहीं सुधरी तो दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां मां की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर है। पुलिस का कहना है कि महिला ने डिप्रेशन और घरेलू कलह के चलते ऐसा किया है, मामले की जांच की जा रही है।

7
91 views