logo

खनिज विभाग की टीम द्वारा महेंद्रवणी क्षेत्र में कल वाहन जप्त

कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम द्वारा मेहद्वानी क्षेत्र में कल 8 11.2025 को एक वाहन डंपर बिना रॉयल्टी के अवैध खनिज गिट्टी का परिवहन करते पाया गया एवं आज दिनांक 9.11.25 को दो वाहन डंपर बिना रॉयल्टी के अवैध खनिज गिट्टी का परिवहन करते पाए जाने पर तीनों वाहनों को जप्त कर कार्रवाई कर थाना मेहद्वानी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।

10
705 views