खनिज विभाग की टीम द्वारा मेहद्वानी क्षेत्र में वाहन जप्त
कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम द्वारा मेहद्वानी क्षेत्र में कल 8 11.2025 को एक वाहन डंपर बिना रॉयल्टी के अवैध खनिज गिट्टी का परिवहन करते पाया गया एवं आज दिनांक 9.11.25 को दो वाहन डंपर बिना रॉयल्टी के अवैध खनिज गिट्टी का परिवहन करते पाए जाने पर तीनों वाहनों को जप्त कर कार्रवाई कर थाना मेहद्वानी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।वाहन क्रमांक mp19zL4090
Mp19ZF5941
Mp20HB5357