logo

“सीतापुर में वासु राइडर जी का आगमन — समाज जागृति व वृक्षारोपण से भरी प्रेरणादायक यात्रा

भारत भ्रमण के दौरान अनेक राज्यों का दौरा करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी वासु राइडर जी 8 नवम्बर 2025 को बहराइच से बाराबंकी होते हुए जिला सीतापुर पहुंचे। उनके आगमन पर शास्त्री नगर, सीतापुर स्थित निवास स्थान पर रात्रिभोज का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय समाजसेवियों ने शामिल होकर उनका स्वागत किया वासु राइडर जी निरंतर समाज में जागरूकता फैलाने, शिक्षा और एकता का संदेश देने के लिए भारत भ्रमण पर हैं। उनका उद्देश्य है नन्द समाज को नई दिशा और पहचान दिलाना रविवार (9 नवम्बर) को वे सीतापुर में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से भेंट कर विचार-विमर्श करेंगे सोमवार (10 नवम्बर) को जिलाधिकारी महोदय से शिष्टाचार भेंट के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा समाज के सभी बुद्धिजीवी और युवाओं से आग्रह है कि वे वासु राइडर जी से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाएं और समाजहित में उनके प्रयासों को आगे बढ़ाएं सेन रामकिशोर ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय नन्द समाज

🖋️ रिपोर्ट: पत्रकार अंकित श्रीवास्तव
अमन क्राइम न्यूज़

0
786 views