logo

लाटूश रोड, गौतम बुद्ध मार्ग चौराहे पर पुलिस का चेकिंग अभियान: अवैध पार्किंग हटाई, गाड़ियों के चालान

लाटूश रोड, गौतम बुद्ध मार्ग के पास बिछम बीच चौराहे पर भारी वाहनों और निजी गाड़ियों की अवैध पार्किंग की वजह से रोजाना जबरदस्त जाम लग जाता है, जिससे क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों और पार्क वाहनों दोनों को परेशानी होती है। सड़क की चौड़ाई करीब 40 फीट है, परंतु डिवाइडर और सड़कों के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों व फुटपाथ अतिक्रमण की वजह से सिर्फ 7 से 8 फीट ही रोड चलने लायक बचती है। कई बार पार्क वाहनों को नुकसान पहुंचने की भी आशंका बनी रहती है, वहीं अन्य चालकों और पैदल यात्रियों के लिए भी खतरा बना रहता है।
इसी समस्या को देखते हुए आज कैसरबाग कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने विशेष अभियान चलाया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से पार्क की गई गाड़ियों को हटवाया और बिना पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे। इस कार्रवाई से राहगीरों और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली और यातायात व्यवस्था सुचारु करने की मांग भी प्रशासन से की। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से पुरानी समस्या बनी हुई है, जिसका स्थायी समाधान जरूरी है

आशीष कश्यप
CEO ( BHARAT KHABAR )

11
731 views