किसानो को खेती ऋण जल्द दिया जाये: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले गुट)
किसानो को खेती ऋण जलद दिया जाये
मोताला- महाराष्ट्र शासन को ओर से किसानो हर वर्ष दिया जाने वाला ऋण इस वर्ष देरी से दिया जा रहा है और इसलिये किसानो को बहुत समस्या हो रही है इस के लिये आवश्यक ऋण
किसानो को जल्दी दिया जाये ऐसी मांग रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले गट) द्वारा तहसीलदार साहब मोताला को एक निवेदन द्वारा की गयी ।
इस समय पार्टी के तालुका अध्यक्ष बाला साहेब अहिरे,अरुण भाऊ सरकटे व शहर उपाध्यक्ष शेख राजीक, अरुण भाऊ सरकटे,रमेश तायडे व दूसरे पदाधिकारी उपस्थित थे।