logo

लगातार 17वें दिन भी आंदोलन स्थल पर डटे रहे लखवाड़ बाँध आंदोलनकारी🙋‍♂️

हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट -
प्लखवाड़ बाँध प्रभावित काशतकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आज दिनांक 9'नवंबर'2025 को परियोजना स्थल लोहारी में लगातार 16वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें सभी प्रभावित काशतकर,बेरोजगार युवाओं व मातृ शक्ति द्वारा भारी संख्या में प्रतिभाग कार शासन प्रशासन का विरोध किया गया, मातृ शक्ति का कहना है कि सबसे पहले इस परियोजना में उनके बेरोजगार बच्चों को रोजगार मुहैया करवाना चाहिए साथ ही परियोजना को बनाने के लिए लगभग 100हेक्टेयर भूमि का नया अधिग्रहण होना है जो की पूरी परियोजना का लगभग 75 प्रतिशत है, नए अधिग्रहण में जिन काश्तकारों की भूमि अधिग्रहित की जानी है उन्हें उचित प्रतिकर मिलना चाहिए साथ ही भूमि अधिग्रहण अधिनियम की जो नीति है उसे बाँध प्रभावितों को ध्यान में रखकर उनसे विचार विमर्श कर आर एंड आर पॉलिसी को तैयार किया जाए जिससे कि कोई भी बाँध प्रभावित काश्तकार खुद को ठगा हुआ महसूस ना करें।
शासन प्रशासन को चाहिए कि बांध प्रभावित काश्तकारों के हित में उनकी सभी मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए अन्यथा ये आंदोलन आगे और भी उग्र रूप धारण करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
सभी बाँध प्रभावित काश्तकारों, मातृ शक्ति व बेरोजगार युवाओं की मांग है कि जब तक सभी मांगों का पूर्ण निस्तारण नहीं किया जाता तब ये आंदोलन इसी प्रकार अनवरत रूप से चलता रहेगा।
आज धरना प्रदर्शन में संदीप तोमर, महिपाल सजवाण, सुरेश रावत,दिग्विजय चौहान,बलबीर चौहान,महेन्द्र पुंडीर,राकेश राणा,सुंदर चौहान,अधिवक्ता नरेश चौहान, सुखपाल तोमर, संदीप रावत, धीरज रावत, अजबीर रावत,जोत सिंह रावत, सबल सिंह राणा,संदीप तोमर लखस्यार, आनंद तोमर, राम सिंह, सचिन, अंकित, राजपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

9
486 views