logo

सरस्वती शिशु मंदिर देवरी में हुआ सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम, नगरपालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन रहीं मुख्य अतिथि

सरस्वती शिशु मंदिर देवरी में हुआ सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम, नगरपालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन रहीं मुख्य अतिथि

देवरी। सरस्वती शिशु मंदिर देवरी की प्रबंधकारिणी समिति द्वारा आज भव्य “सप्त शक्ति संगम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में संस्कार, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।

अध्यक्ष नेहा जैन ने विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर सदैव अपने अनुशासन और मूल्य आधारित शिक्षा के लिए जाना जाता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत और नृत्य प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्राचार्य एवं समिति सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं विद्यालय परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

6
350 views