logo

राजस्थान राजपूत संघ (रजि.) बेंगलुरु द्वारा सातवां वार्षिक दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न


बेंगलुरु, 9 नवंबर (दलपतसिंह भायल)
दक्षिण भारत के ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगर, “फूलों की नगरी” कहलाने वाली कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में राजस्थान राजपूत संघ (रजि.) द्वारा सातवां वार्षिक दीपावली स्नेह मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ आयोजित किया गया।

यह आयोजन रविवार, 9 नवंबर 2025 को भिक्षु धाम, बिक्शुनगर, अदकमरनहल्ली, तुमकुर रोड स्थित परिसर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संघ के सभी सदस्य अपने परिवारजनों के साथ पारम्परिक राजस्थानी वेशभूषा में उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे —

लालसिंह सिसोदिया, अध्यक्ष, राजस्थान राजपूत समाज चेन्नई

रड़मलसिंह परिहार, अध्यक्ष, राजस्थान राजपूत समाज हैदराबाद

शैतानसिंह भायल, अध्यक्ष, राजस्थान राजपूत समाज विजयवाड़ा


कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों से भी अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

विशेष आकर्षण:
समारोह में समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों (10वीं कक्षा से ऊपर जिनके अंक 80% से अधिक रहे) को सम्मानित किया गया। साथ ही राजस्थान राजपूत संघ का वार्षिक कैलेंडर भी विमोचित किया गया।

समारोह में समाज के हजारों सदस्यों ने भाग लिया और आपसी स्नेह, एकता एवं सांस्कृतिक गौरव का संदेश दिया।

संघ के अध्यक्ष सुजानसिंह भाटी, उपाध्यक्ष मगसिंह दहिया, सचिव भवरसिंह सोलंकी, उप सचिव गणपतसिंह राठौड़ चुरा, और कार्यकरणी के सदस्य उपस्थित रहे

115
4112 views