logo

शव की नहीं हुई शिनाख्त

चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन के सामने स्थित है केशव बस्ती केशव बस्ती से निकलने वाले रास्ते में शनिवार शाम 5 बजे किसी व्यक्ति को खेत में भरे पानी में एक शव दिखाई दिया जिसको देखकर मोहल्लेवासी इकट्ठे होने लगे और सबने देखा कि किसी युवक का शव है ।तुरंत पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा को सूचना दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला और सी एच सी भेजा लेकिन सी एच सी में डी फ्रिज नहीं होने के कारण जिला अस्पताल सवाई माधोपुर मोर्चरी में रखवाया गया ।जिसकी अभी तक नहीं हुई ही शिनाख्त।युवक के हाथ पर दिनेश नाम लिखा है ।

6
56 views