logo

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ एवं रजत जंयती महोत्सव कार्यक्रम हर्षोंउल्स एवं धूमधाम से माना गया। तथा इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्

हरिद्वार से रोहित वर्मा की रिपोर्ट -
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की झांकी निकाली गई जिसको जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकार रवाना किया।

स्थापना दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकारण हरिद्वार द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों एवं सूचना विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल के माध्यम से उत्तराखण्ड लोक कला एवं संस्कृति की सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी।

रजत जंयती सप्ताह के अन्तर्गत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के छात्र-छात्रओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सभी जनपद एवं प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

प्रधानामंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश व प्रदेश निरन्तर प्रगति एवं उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है।-जिलाधिकारी

राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण भी देखा गया।

हरिद्वार 09 नवम्बर, 2025

उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद एवं प्रदेशवासियों बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री के निर्देशन में पूरे प्रदेश एवं जनपद में रजत जंयती उत्सव सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमें जनपद मुख्यालय में ही नही ब्लॉक मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमें स्वास्थय कैंप, स्वच्छता कार्यक्रम और स्कूलों छात्र-छात्राओं के द्वारा निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कृर्षि सम्मेलनों, खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया इसके साथ ही उत्तराखण्ड लोक कला एवं संस्कृति पर कार्यक्रम आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश एवं प्रदेश निरन्तर प्रगति एवं उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा हैं तथा इन 25 सालों में उत्तराखण्ड राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि उत्तराखण्ड रजत जंयती के शुभअवसर पर देश की महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड में आये है तथा उनका अर्शीवाद हम सभी को मिला है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी आमजन का योगदान जरूरी है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों से भी अपेक्षा की है कि वह जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे वह अपने कार्यो के दायित्वों का निर्वाहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। विकसित जनपद एवं प्रदेश बनाने में अपना शतप्रतिशत योगदान दें। इस अवसर पर उन्होंने ने सभी कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों एवं स्कूलों के छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया है कि जिन्होंने रजत जंयती महोत्सव कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चत करतें हुए सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किए गये है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने जनपद वासियों को उत्तराखण्ड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकानाएँ दी। उन्होंने कहा कि राज्य ने 25 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए है तथा राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई पैमाने में राज्य ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि हिमालय राज्य होने के बावजूद भी बेहत्तर स्थिति से कार्य कर रहा है तथा सभी के सहयोग से राज्य प्रगति एवं विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर लोगों को दी गयी विधिक जानकारी

इस अवसर पर जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सिविल जज सिमरनजीत कौर ने प्रदेश के प्रत्येक नागरीक को उचित न्याय मिले इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोंगों को विधिक जानकारी निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है तथा आज राष्ट्रीय विधिक सेवा के अवसर पर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लोंगों स्टॉल के माध्यम से कानूनी जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

यूसीसी में शतप्रतिशत विवाह पंजीकृत कराने के लिए ग्राम प्रधान गंगदासपुर प्रियंका रानी, ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान टिहरी भागीरथी नगर पार्वती देवी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज कुमार, काजल, विनीत कुमार, प्रदीप तोमर, नवीन कुमार, अजय चौहान, कुल्दीप चौहान आदि को प्रशस्ति पत्र मिला।

कन्या पाठशाला गणेशपुर की छात्रा वर्णनिका आर्य ने इंटरमीडियट परिक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाने पर तथा आदर्श इंटर कॉलेज मानकपुरआदमपुर लाखन शर्मा ने इंटरमीडियट परिक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाने पर तथा सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज मायापुर दीक्षा चौधरी हाईस्कूल परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शहकारिता विभाग में ईपैक्स में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सचिव लालढ़ाग भूमेष कुमार शर्मा, उद्यान विभाग ने शाक-शब्जी उत्पादन करने में उत्कृष्ठ कार्य करने में मोहम्मद माजिद हुसैन, मत्स्य पालन में उत्कृष्ठ कार्य करने करने के लिए प्रितम सिंह, नमामी गंगें में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रोजेक्ट इंजीनियर अनुप सिंह भण्डारी, डेयरी विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन कार्य करने के लिए अनुज कुमार, नगर निगम में पर्यावरण मित्रों द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने पर पर्यावरण मित्र विनोद एवं जीतराम को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
खेल विभाग में अण्डर 20 एशिया चैम्पियनशिप में रग्बी में कांस्य पदक विजेता महक चौहान, 12वीं एशियन चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता विवेक कुमार, एशियाई यूथ गैम्स में कबड्डी में स्वर्ण पदक विजेता भूमिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पशुपालन के क्षेत्र में बायलर फार्मिंग में उत्कृट कार्य करने के लिए आशीष कुमार तथा कृषि के क्षेत्र में उत्कृट कार्य करने के लिए रवि भूषण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना रजत जयन्ती सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों द्वारा आयोजित निबन्ध, भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को किया गया सम्मानित।

निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पन्नालाल भल्ल म्यू.इण्टर कॉलेज मायापुर की कक्षा 12 की छात्रा तनु राठौर, द्वितीय प्राप्त कक्षा 11 की कुमारी रिया आर्या तथा तृतीय स्थान राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज धीरवाली की कक्षा 11 की छात्रा कुमारी अरमिश अंसारी, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरू राम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर की कक्षा 12 की छात्रा कुमारी अभिवन्तिका, द्वितीय स्थान पन्नालाल भल्ल म्यू.इण्टर कॉलेज मायापुर की कक्षा 11 की छात्रा कुमारी तनु, तृतीय स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज भेल की कक्षा 12 की छात्रा कुमारी शिवानी रावत, तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेंट मेरी स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी राघवी अग्रवाल, द्वितीय स्थान शिवडेल पब्लिक स्कूल जगजीतपुर की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी अवन्तिका कश्यप, तृतीय स्थान बीएम मुंजाल ग्रीन मिडोज़ पब्लिक स्कूल की कक्षा 08 के छात्र आदित्य सक्सैना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यायालयों के छात्र-छात्रों एवं सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल द्वारा लोक कला एवं लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं।

विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसको जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। झांकी में उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, कृषि विभाग, डेयरी विभाग, जिला आपदा प्रबन्धन, पशु पालन, एसडीआरएफ, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग आदि विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित स्टॉल लगाए गए तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र व्यक्तियों के मौके पर ही फार्म भरवाए गए।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.नरेश चौधरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण, समाज सेवी विशाल गर्ग, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सिंह, मुख्य शिक्षाधिकारी आशुतोष भण्डारी, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, जिला अर्थ एवं नलिनी ध्यानी, सहायक निदेशक मत्स्य गरिमा मिश्रा, परियोजना प्रबन्धक उरेडा गंभीर सिंह बिष्ट सहित जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।

6
283 views