logo

दिनांक 09.11.2025 को कोतवाली सहसपुर को 112 कन्ट्रोल रुम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि रामपुर बडी मस्जिद के पास एक कार पेड से टकरा गयी है जिसमे

उत्तराखंड देहरादून
दिनांक 09.11.2025 को कोतवाली सहसपुर को 112 कन्ट्रोल रुम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि रामपुर बडी मस्जिद के पास एक कार पेड से टकरा गयी है जिसमे 03 व्यक्ति घायल हो गये है सूचना पर कोतवाली सहसपुर पुलिस तत्काल घटना पर पहुची तो बड़ा रामपुर जामा मस्जिद के पास एक कार संख्या UK07HE-9736 सडक किनारे पेड से टकरा रखी थी जिससे 03 व्यक्ति गम्भीर रुपय से घायल हो गये थे जिनको 108 एम्बुलेस के माध्यम से उपचार हेतु सीएचसी सहसपुर लाया गया जहा पर डाक्टरो द्वारा सत्यम कुमार उर्फ हर्षराज पुत्र पंकज कुमार दुबे निवासी मुजफ्फरपुर बिहार उम्र 22 वर्ष को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया तथा घायल व्यक्ति विनीत पुत्र संजय कुमार गुप्ता निवासी बिहार उम्र लगभग 21 वर्ष, सौरभ सिह पुत्र राकेश सिह निवासी प्रयागराज उ0प्र0 को सीएचसी सहसपुर से उपचार हेतु हायर सेन्टर रेफर किया गया उपरोक तीनो व्यक्ति JBIT इन्जनियरिंक कालेज सहसपुर के छात्र थे घटना के सम्बन्ध में जांच की जा रही है । मृतक उपरोक्त का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही की जा रही है ✍️

162
4376 views