logo

हेडलाइन: 12 नवंबर को फलेदा कट, यमुना एक्सप्रेसवे पर होगी भाकियू लोक शक्ति की महापंचायत — किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक में लिया गया संकल्प

समाचार:
नोएडा ग्रेटर नोएडा। फलेदा कट, यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाली भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) की महापंचायत की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री आनंद सरपंच ने बताया कि संगठन का ग्राम रोनिजा में किसानों की समस्याओं को लेकर पिछले 111 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है।

इसी के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर स्वराज सिंह की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 नवंबर को फलेदा कट पर एक विशाल महापंचायत आयोजित की जाएगी।

आज 9 नवंबर को ग्राम याकूबपुर इलाहाबास में हुई मासिक बैठक में कार्यकर्ताओं ने महापंचायत को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में प्रमुख रूप से भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ता जयप्रकाश भाटी, सुनील भाटी, हरेंद्र, रोहित नगर, चंदन सिंह, दर्शन पंडित, हरेंद्र खारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

13
181 views