logo

लाइसेंसी बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार संवाददाता - अभय पाण्डेय

फतेहपुर में पुलिस ने एक युवक को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान विकास निषाद के रूप में हुई है, जो मौरंग डंप में कर्मचारी है। विकास ने ही मौरंग डंप के गनमैन बबलू की डबल बैरल गन चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जंगल से बंदूक बरामद की है। मौरंग डंप के कर्मचारी विकास निषाद ने गनमैन बबलू की डबल बैरल गन चोरी की थीपुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आरोपी की निशानदेही पर जंगल से बंदूक बरामद की गई है।मामला किशनपुर थाना के कस्बा समीप मोरंग डंप का है

0
156 views