logo

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी बैठक हुई संपन्न

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित मदन स्वीट्स पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक का मुख्य एजेंडा था संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता कार्यक्रम एवं विस्तार करने के लिए विचार विमर्श, व्यापारियों की समस्याओं एवं उनका समाधान पर चर्चा
बैठक की शुरुआत करने से पूर्व संस्था के संस्थापक स्वर्गीय पंडित श्याम बिहारी मिश्रा को याद किया गया तथा प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में व्यापारियों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। बैठक की शुरुआत सभी पदाधिकारी के परिचय के साथ हुई। सर्वप्रथम अध्यक्ष द्वारा विगत दिनों में किए गए आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। इसके बाद सभी पदाधिकारी ने संगठन को मजबूत बनाए जाने के लिए अपने विचार रखें। संगठन के खर्चों के लिए बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारी द्वारा प्रतिवर्ष एक निश्चित सहयोग धनराशि संगठन में जमा करवाई जाएगी। प्रत्येक पदाधिकारी से दिसंबर माह तक कम से कम दो दो सदस्यों को जोड़ने के लिए आग्रह किया गया। जिला अध्यक्ष द्वारा विगत वर्ष में व्यापारियों के हित में कराए गए कार्यों की चर्चा की गई, इसके साथ ही दूसरे जिलों के व्यापारियों के कार्यो को करवाने में भी पूर्ण सहयोग किया गया। गाजियाबाद का संगठन जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। बैठक के होस्ट जिला सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव का सभी व्यापारियों ने धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरि कुमार वर्मा, के. एन. डंगवाल, संयुक्त महामंत्री बी. एस. मनराल, कोषाध्यक्ष श्याम किशोर शुक्ला , जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, संजय जैन, राकेश गुसाईं, आदर्श जैन , जिला सचिव सौरभ गुप्ता, अंकुर गर्ग, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अमित गोयल, यतेंद्र, शहर विधानसभा अध्यक्ष संदीप बाठला, महासचिव रवि कालिया, कोषाध्यक्ष सौरभ त्यागी आदि मौजूद रहे।

17
1681 views