महराजगंज से बड़ी खबर :कंबाईन मशीन की चपेट मे आने से बाइक सवार पत्नी की दर्दनाक मौत पति गंभीर रूप से घायल
महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के बागापार–महराजगंज मार्ग पर रायपुर बुजुर्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात लगभग 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार, बागापार निवासी अनवर का बेटा सलमान मुंबई में काम करता है और वह इन दिनों घर आया हुआ था। शनिवार की रात वह अपनी पत्नी सदिकून के साथ मोटरसाइकिल से अपने बच्चे को बुलाने जा रहा था। रास्ते में रायपुर बुजुर्ग के पास उनकी बाइक कंबाइन मशीन की चपेट में आ गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने सदिकून को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पति अनवर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।इस हादसे की सूचना मिलते ही बागापार चौकी प्रभारी मनीष पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सदिकून की मौत की सूचना उन्हें जिला अस्पताल से मिली है। मामले की जांच की जा रही है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।इस हादसे से पूरे बागापार गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार से आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिन पर प्रशासन को सख्ती से नियंत्रण करने की आवश्यकता है