logo

बीजेपी बनाम आरजेडी : बयानबाज़ी के बीच बिहार की सियासत में गर्माहट, मोदी और खेसारी लाल के बोल बने चर्चा का विषय

बांका से रिपोर्ट — संजीत गोस्वामी, ऑल इंडिया मीडिया संगठन

बिहार की सियासत इन दिनों बयानबाज़ी के नए दौर में दाखिल हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में जहाँ आरजेडी और कांग्रेस पर बिहार के युवाओं को “भरमाने की साजिश” का आरोप लगाया, वहीं मशहूर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि “जो पाँच साल काम नहीं करेगा, उसे जनता खुद हटा देगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में तीखे शब्दों में कहा —

> “साथियों, आरजेडी और कांग्रेस ने बिहार के युवाओं को भरमाने की बहुत बड़ी साजिश रची थी, लेकिन बिहार का जागरूक नौजवान उनके झूठ को पहचान चुका है। जंगलराज के युवराज जबसे सवालों के घेरे में आते हैं, तो बस कहते हैं — ‘प्लान है, प्लेन है’, पर असलियत में कुछ नहीं।”



उन्होंने आरजेडी के वायरल गानों पर भी निशाना साधते हुए कहा —

> “आजकल आरजेडी वालों के प्रचार के गाने सुनिए — ‘आएगी भैया की सरकार, बनेंगे रंगदार’ — सोचिए, वो किस बात का इंतजार कर रहे हैं? फिर से लूटमार, अपहरण और रंगदारी के उस पुराने दौर को वापस लाने का? ये नौजवानों को रोजगार नहीं देंगे, बल्कि रंगदारी वसूलेंगे।”



मोदी ने जनता को सतर्क करते हुए कहा कि आरजेडी का नया चेहरा पुरानी मानसिकता लिए घूम रहा है, और यह बिहार के विकास के लिए खतरा है।

दूसरी ओर, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने मंच से तेजस्वी यादव और विपक्ष को सीधी चुनौती दी। उन्होंने कहा —

> “तेजस्वी जी के स्टेज पर कौन बोल सकता है? लेकिन मोदी जी के सामने कोई भी आम आदमी बोल सकता है। यही लोकतंत्र की ताकत है। अगर मैं जीता तो भी ठीक, हारा तो भी दुख नहीं — क्योंकि जनता ने मुझे प्यार और सम्मान से वोट दिया है, जात से नहीं।”



खेसारी ने अपने बयान में यह भी कहा कि —

> “हमने मंदिर को लेकर जो कहा, वह धर्म के खिलाफ नहीं था। हम जानते हैं, मंदिर आस्था का प्रतीक है — परंतु मंदिर से किसी का भविष्य नहीं बनता। हम चाहते हैं कि बिहार में मंदिर भी बने, पर साथ में स्कूल, हॉस्पिटल और रोजगार भी मिलें — ताकि हर युवा आत्मनिर्भर बने।”



दोनों नेताओं के इन बयानों ने बिहार की सियासत में नया ताप ला दिया है। एक तरफ मोदी का संदेश ‘जागरूक बिहार’ की बात करता है, तो दूसरी ओर खेसारी की अपील ‘रोजगार और विकास’ की मांग को आगे रखती है।

जनता अब देख रही है कि इस बयानबाज़ी के बीच कौन सा पक्ष उनके भविष्य का सच्चा प्रतिनिधि बनता है।

नमस्कार, मैं संजीत गोस्वामी — ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन बांका (बिहार)।
जन-जन की आवाज़ | जय हिन्द, जय भारत 🇮🇳

9
38 views