सीजेआई, एससीबीए प्रमुख ने वकीलों के ‘वॉकथॉन’ को हरी झंडी दिखाई
नयी दिल्ली: 9 नवंबर (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई और एससीबीए (सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन) प्रमुख विकास सिंह ने उच्चतम न्यायालय परिसर से इंडिया गेट तक वकीलों की ‘वॉकथॉन’ को रविवार को हरी झंडी दिखाई।‘‘सभी के लिए न्याय’’ विषय पर आयोजित इस ‘वॉकथॉन’ का आयोजन एससीबीए ने किया है।