logo

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

डिंडौरी -- मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के आदेशानुसार शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडौरी में 27 अक्टूबर 2025 से 8 नवम्बर 2025 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को अध्यादेश 14(1) और 14 (2) से संबंधित विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रतिदिन प्रातः 11 से 12 बजे तक डॉ. कल्पना मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण सत्र संचालित किया गया, जिनके मार्गदर्शन में छात्रों को नई शिक्षा नीति के उद्देश्य, संरचना एवं महत्व से अवगत कराया गया। साथ ही विज्ञान विभाग के तरुण राठौर ने भी पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से प्रशिक्षण में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय चंद्र विजय अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रदेश के नई शिक्षा नीति नोडल अधिकारी प्रोफेसर सुशील कुमार दुबे उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में नई शिक्षा नीति के प्रमुख पहलुओं जैसे चॉइस बेस ग्रेडिंग सिस्टम, मल्टीडिसिप्लिनरी कोर्स तथा क्रेडिट एवं ग्रेडिंग प्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को अपने व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. समीर कुमार शुक्ल उपस्थित रहे। उन्होंने महाविद्यालय परिसर की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना करते हुए कहा कि "यह महाविद्यालय मां नर्मदा की पवित्र भूमि पर स्थापित है, अतः यहाँ के छात्र सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें अनुभवी प्राचार्य एवं समर्पित शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।"

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार कोस्टा ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निश्चित रूप से छात्रों को नई शिक्षा नीति के मूल तत्वों को समझने और उन्हें व्यवहारिक रूप देने में सहायक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन एवं मां नर्मदा वंदना से हुआ। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन भू-विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष एवं नई शिक्षा नीति की महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ. कल्पना मिश्रा के संरक्षण में हुआ। उनके सतत प्रयासों और संपूर्ण महाविद्यालय परिवार के सहयोग से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ. अजय कोस्टा, डॉ. धुर्वे, श्री टेकाम, श्री हिमांशु, श्री तरुण, सुश्री अनामिका, सुश्री अमृता, सुश्री अंजली, सुश्री मेघा, सुश्री पूजा, सुश्री प्रियंका, सुश्री अलका एवं डॉ. विपिन दुबे सहित सभी संकाय सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तकनीकी सहयोग हेतु श्री गणेश (तकनीकी सहायक) तथा ओमप्रकाश, धनेश्वर, सुधा, कमलेश एवं स्वरूप को विशेष धन्यवाद दिया गया, जिनके सहयोग से प्रतिदिन की प्रस्तुति एवं कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से सम्पन्न हो सका

8
1206 views