
हमारा दूसरा घर है केन्या मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
हमारा दूसरा घर है केन्या : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
---
गौरव और परंपरा का प्रतीक है केन्या और मध्यप्रदेश का रिश्ता
---
नैरोबी में मनाया गया मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस कार्यक्रम
---
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया वर्चुअली संबोधित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ मूल के सैकड़ों परिवार काफी लंबे समय से केन्या में रह रहे हैं। पिछले तीन वर्षों से इन दोनों राज्यों के मूल निवासी संगठित होकर बेहद प्रभावी तरीके से हमारी संस्कृति और हमारी परंपराओं का गौरव बढ़ा रहे हैं। वे वहाँ अपनी मेहनत, ईमानदारी, कर्मठता और जीवटता के बल पर केन्या की प्रगति और विकास के भागीदार बने हुए हैं तथा केन्या के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक जीवन में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
केन्या हमारा दूसरे घर जैसा है। गर्व की बात है कि हमारे लोग विदेश की धरती पर भी अपनी पहचान और संस्कृति को दृढ़ता से जीवित रखे हुए हैं। एकता की शक्ति इस कार्यक्रम में भी नज़र आ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आपकी तेजी और चपलता के स्वरूप में हमारे चीते केन्या में और दक्षिण अफ्रीका के चीते मध्यप्रदेश के वनों में फर्राटे भर रहे हैं। केन्या से भी जल्द ही चीते मध्यप्रदेश लाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और मध्यप्रदेश की समृद्ध परंपरा व संस्कृति का उत्सव मनाया।
RM : https://shorturl.at/irzmC
#मध्यप्रदेश #केन्या #MPFoundationDay #MadhyaPradeshPride #IndianDiaspora #मध्यप्रदेशस्थापनादिवस #JansamparkMP