logo

सबकी सेवा का माध्यम है अन्नकूट महोत्सव मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

सबकी सेवा का माध्यम है अन्नकूट महोत्सव : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
---
उज्जैन में शनि लोक के निर्माण के लिए ₹140 करोड़ रुपए मंजूर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार की शाम मुख्यमंत्री निवास से उज्जैन में आयोजित 9वें अन्नकूट महोत्सव एवं संध्या भजन कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों और परम्पराओं के संरक्षण और विकास के लिए प्राण-प्रण से संकल्पित होकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अन्नकूट महोत्सव श्रृद्धा और भक्ति के परम अवसर के साथ पुण्य अर्जन का अवसर भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि परमात्मा ने समाज और नर नारायण की सेवा का सबको समान अवसर दिया है, इसलिए हर किसी को इस दिशा में आगे आना चाहिए

उज्जैन में शनि मंदिर परिसर में शनि लोक के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा 140 करोड़ रुपए मंजूर करने पर सभी शनि भक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उपस्थित जनसमुदाय ने अपने-अपने मोबाइल का टार्च ऑन कर रौशनी दिखाकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार जताया ।

RM : https://shorturl.at/8uX4D
#CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #Ujjain #JansamparkMP

57
2186 views