logo

आईएसबीटी से 10 नवंबर से शुरू हो जायेगा बसों का संचालन ग्वालियर मध्यप्रदेश

आईएसबीटी से 10 नवम्बर से शुरू हो जायेगा बसों का संचालन

प्रथम चरण में भिण्ड व मुरैना के लिये आईएसबीटी से चलेंगीं बसें

कलेक्टर एवं एसएसपी ने ली बस ऑपरेटर्स की बैठक

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईएसबीटी को शुरू करने में पूरा सहयोग देंगे बस ऑपरेटर्स

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस अड्डा) से बसों का संचालन 10 नवम्बर से शुरू होगा। प्रथम चरण में यहां से भिण्ड व मुरैना की ओर जाने वाली बसों का संचालन शुरू कराया जायेगा। यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुई बस ऑपरेटर्स की बैठक में दी। अधिकारी द्वय ने कहा कि खुशी की बात है ग्वालियर में एयर टर्मिनल की तर्ज पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनकर तैयार हुआ है। हम सबकी सामूहिक जवाबदेही है, इसका लाभ नागरिकों को मिले। इसलिये सभी बस ऑपरेटर्स उत्साह के साथ 10 नवम्बर से बसों का संचालन आईएसबीटी से शुरू करें। बस ऑपरेटर्स ने आईएसबीटी से बसों का संचालन शुरू करने में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री संघ प्रिय भी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी बस ऑपरेटर्स को आश्वस्त किया कि आप सबकी समस्याओं के समाधान व सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा। साथ ही जरूरत होने पर आईएसबीटी शुरू होने के 15 दिन बाद फिर से समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक में स्पष्ट किया गया कि वर्तमान बस स्टेण्ड, गोला का मंदिर व बहोड़ापुर इत्यादि क्षेत्र से 10 नवम्बर से भिण्ड व मुरैना के लिये कोई भी बस संचालित नहीं की जा सकेगी। इन दोनों शहरों के लिये सभी परमिटशुदा बसें 10 नवम्बर से आईएसबीटी से ही संचालित करनी होंगीं। संभाग आयुक्त द्वारा बसों के परमिट भिण्ड – मुरैना से आईएसबीटी तक कर दिए गए हैं।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आईएसबीटी से बसों के संचालन को लेकर एक – एक कर सभी बस ऑपरेटर्स के विचार सुने। साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान किया। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बस ऑपरेटर्स को आश्वस्त किया कि भिण्ड व मुरैना सड़क मार्ग पर बगैर परमिट एवं अनाधिकृत रूप से किसी भी सवारी वाहन को नहीं चलने दिया जायेगा। उन्होंने बैठक में मौजूद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्वालियर में गोला का मंदिर, बहोड़ापुर, दीनदयालनगर गेट इत्यादि जगहों पर खड़े होकर अनाधिकृत रूप से सवारियां भरकर भिण्ड व मुरैना मार्ग पर जाने वाले ईको, जीप, ऑटो रिक्शा व टमटम इत्यादि वाहनों को जब्त करें, जिससे आईएसबीटी से बसें संचालित करने वाले बस ऑपरेटर्स का कारोबार प्रभावित न हो।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा बस स्टेण्ड के समीप डीबी मॉल के पीछे स्थित स्मार्ट सिटी के बस अड्डे से भिण्ड व मुरैना की ओर संचालित बसें भी अब आईएसबीटी से ही आ-जा सकेंगीं। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे चंबल संभाग के कमिश्नर व भिण्ड व मुरैना के जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर आग्रह करें कि भिण्ड व मुरैना के बस ऑपरेटर्स को आईएसबीटी तक के ही परमिट जारी किए जाएं।

पूरा आईएसबीटी सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहेगा, चौकी भी स्थापित होगी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने बैठक में सभी को आश्वस्त किया कि आईएसबीटी पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पूरा आईएसबीटी परिसर सीसीटीव्ही कैमरों की निगरानी में रहेगा। साथ ही यहां पर पुलिस चौकी भी स्थापित की जायेगी।

आईएसबीटी तक चलेंगे सवारी वाहन, किराया व रूट होंगे निर्धारित

वर्तमान ग्वालियर बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन सहित शहर के अन्य प्रमुख स्थलों से आईएसबीटी तक के लिये ई-रिक्शा व विक्रम इत्यादि वाहनों के रूट निर्धारित किए जायेंगे। साथ ही किराया भी निर्धारित कराया जायेगा, जिससे आम नागरिक कम खर्चे में सुविधाजनक तरीके से आईएसबीटी तक आ – जा सकें। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में मौजूद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को यह व्यवस्था जल्द से जल्द मूर्तरूप देने के निर्देश दिए।

बसों की फिटनेस के साथ कोई समझौता न हो

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में मौजूद सभी बस ऑपरेटर्स से कहा कि वे अपने मुनाफे के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। बसों की फिटनेस के साथ कोई समझौता न हो। हर बस में फायर सेफ्टी व सीटों की स्थिति बढ़िया हो और सीटों के बीच निर्धारित मानकों के अनुरूप गैप रहना चाहिए। बीमा सहित सभी आवश्यक कागजात भी बस में रहना चाहिए।
#gwalior

65
1641 views