पहाड़ा केलेश्वर महादेव का दूसरा पाटोत्सव मनाया,सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन
उदयपुर/उदयपुर जिले के नयागांव उपखंड के ग्राम पहाड़ा में हरे भरे वन में पहाड़ियों के बीच में स्थित श्री केलेश्वर हनुमान दादा का दूसरा पाटोउत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, सुबह हनुमान दादा मंदिर में आचार्य पिनाकिन पंड्या सहयोगी उत्तम डी पंड्या के सानिध्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और भजन कीर्तन किए जिसमें सेकडो श्रद्धालु उपस्थित रहे।और हनुमान दादा को रूई वाला चौला चढ़ाया गया,इसके बाद महाआरती और महा प्रसाद वितरीत किया गया , महा प्रसाद के दानदाता कमलेश दरोगा थे,इस मौके पर रामप्रकाश शर्मा, सतवीर सिंह पहाड़ा, नयनेश कुमार,कमलेश दरोगा, जगदीश दरोगा, उम्मेद सिंह, कमलेश गरासिया,नरेश गरासिया,दिनेश मेघवाल, शैलेश खराड़ी, भरत तिरगर, विनोद दरोगा रणछोड़ गरासिया, धर्मेंद्र सिंह, चिन्मय पंड्या, रमेश समेत सेकडो भक्त मोजूद रहे।